संगीतमय श्री शनिदेव व्रत कथा पंचवटी सेंती में

By - vijay |14 Jun 2024 2:19 PM IST
चितौड़गढ़- शनिवार सांय 8 बजे से श्री परशुराम भागवत सेवा समिति चितोड़गढ़ के तत्वाधान में संगीतमय श्री शनिदेव व्रत कथा व्यास भागवताचार्य -पं.जनार्दन मौड़ के मुखार विन्द से प्रभु शंकर सुखवाल के द्वारा श्री हनुमान मंदिर ,गायत्री मंदिर के पीछे पंचवटी सेंती चित्तौड़गढ़ रखा गयी है आयोजन से जुड़े सुखवाल ने बताया की भगवान श्री शनिदेव महाराज का भव्य दरबार सजाया जाएगा जिसमें संगीतमय शनिदेव व्रत कथा एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा कथा के बाद महा आरती की जाएगी एवं सभी धर्मप्रेमी पधार कर प्रभु गुणगान व भक्ति का रस पान करे !
Next Story
