मारा गया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास साथी छोटा शकील

मारा गया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास साथी छोटा शकील
X

भारत के एक और दुश्मन का हाल ही में खात्मा हो गया है। हम बात कर रहे हैं अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास साथी छोटा शकील की, जिसकी पाकिस्तान में मौत हो गई है।

हाल ही में पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास साथी छोटा शकील की मौत हो गई है। छोटा शकील कराची में रहता था और वहीँ मृत पाया गया है। छोटा शकील की मौत के पीछे अज्ञात हमलावरों का ही हाथ बताया जा रहा है।

छोटा शकील ने दाऊद के कई कामों को अंजाम दिया था। इसी वजह से वह भारत में वॉन्टेड की लिस्ट में शामिल था।

संजय दत्त गैरकानूनी हथियार रखने के लिए काफी समय तक जेल में रहे थे। संजय के पास से जो हथियार मिले थे, उन हथियारों को 1993 में मुंबई में हुए बम धमाके में इस्तेमाल करने के लिए मुंबई भेजा गया था और संजय को वो हथियार छोटा शकील के ज़रिए ही पहुंचाए गए थे। इन हथियारों में AK-56 और ग्रेनेड्स भी थे।

Next Story