जयपुर-बेंगलुरु फ्लाइट में बच्चे की मौत, इंदौर में प्रायोरिटी लैंडिंग

जयपुर। जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट IX1240 को मंगलवार रात इंदौर में प्रायोरिटी लैंडिंग करनी पड़ी जब एक साल के बच्चे को हवाई यात्रा के दौरान सांस लेने में गंभीर दिक्कतें होने लगीं।
फ्लाइट रात 8 बजे बेंगलुरु पहुंचने वाली थी, लेकिन पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग के लिए अनुरोध किया। एयरलाइन के अनुसार, फ्लाइट में मौजूद एक डॉक्टर ने बच्चे को तुरंत CPR दिया। लैंडिंग के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, "6 जनवरी को जयपुर-बेंगलुरु फ्लाइट में एक बच्चे के साथ मेडिकल इमरजेंसी हुई, जिसके कारण क्रू को विमान को इंदौर डायवर्ट करना पड़ा। क्रू और फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर ने तुरंत मदद की। दुर्भाग्यवश, बच्चे की मेडिकल स्थिति के कारण उसकी मृत्यु हो गई। हम इस मुश्किल समय में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।"
