सीओ को बना दिया सिपाही, मजे की ऐसी मिली सजा

सीओ को  बना दिया सिपाही, मजे की ऐसी मिली सजा
X

गोरखपुर। महिला सिपाही के साथ जुलाई 2021 में कानपुर के होटल में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए उन्नाव के सीओ (क्षेत्राधिकारी) रहे कृपा शंकर कनौजिया को शासन ने सिपाही बना दिया है। पुलिस आचरण नियमावली का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई हुई है।शासन ने उनको निलंबित करने के बाद विभागीय जांच का आदेश दिया था। वर्तमान में गोरखपुर की 26वीं वाहिनी पीएसी में तैनात कृपा शंकर को सिपाही बनाए जाने की पुष्टि कमांडेंट ने की है।

उन्नाव में क्षेत्राधिकारी बीघापुर के पद पर तैनात रहे कृपा शंकर एक दिन का अवकाश लेकर निकले और महिला सिपाही को लेकर कानपुर के होटल पहुंच गए। सीओ के घर न पहुंचने पर स्वजन ने शिकायत की। तलाश शुरू हुई तो सीओ होटल के कमरे में सिपाही के साथ मिले।


इस कृत्य को पुलिस आचरण नियमावली के विपरीत मानते हुए शासन ने उन्हें निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए। डीजीपी मुख्यालय ने सीओ के विरुद्ध रिपोर्ट शासन को भेज दी। विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने सीओ को उनके प्रथम नियुक्त आरक्षी (सिपाही) पद पर प्रत्यावर्तित करने का आदेश पारित किया।


Tags

Next Story