इंदौर में दूषित पानी से मौतों पर कांग्रेस का हमला, जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा

इंदौर में दूषित पानी से मौतों पर कांग्रेस का हमला, जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा
X


कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में दूषित पानी पीने से हो रही लगातार मौतों को लेकर भाजपा और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस गंभीर मामले को देखते हुए तुरंत एक मजबूत, सक्षम और स्वतंत्र प्रभारी मंत्री की नियुक्ति की जाए, जिसे स्पष्ट अधिकार दिए जाएं ताकि वह जवाबदेही तय कर सके और दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर सके। जरूरत पड़ने पर जिम्मेदारों से इस्तीफा भी लिया जाए।

गुरुवार को राजधानी में मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि दूषित पानी पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद दोषी अधिकारियों और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने इसे सरकार की असंवेदनशीलता और सत्ता के अहंकार का उदाहरण बताया।

पटवारी ने कहा कि इंदौर की जनता ने भाजपा को सांसद, नौ विधायक, महापौर और पूरा नगर निगम सौंपा, लेकिन इसके बदले शहर को जहरीला पानी और मौतें मिलीं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी तरह प्रशासनिक विफलता है, जिसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने मांग की कि इस मामले में लापरवाह अधिकारियों और जिम्मेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर के महापौर भी इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार हैं और उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए।

इसके साथ ही जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि दूषित पानी से जान गंवाने वाले सभी मृतकों के परिजनों को एक एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए, ताकि पीड़ित परिवारों को कुछ राहत मिल सके।

Next Story