डिप्टी स्पीकर के लिए प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस
X
18वीं लोकसभा के पहले सत्र का तीसरा दिन आज गुरुवार(27 जून को होगा)। स्पीकर चुनाव जीतने में नाकाम, विपक्ष अब डिप्टी स्पीकर पद हासिल करने की कोशिश करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस सांसद के. सुरेश को डिप्टी स्पीकर के लिए कैंडिडेट बनाया जाएगा। इस पर विपक्ष में सहमति बन गई है। बता दें कि के. सुरेश बुधवार को हुए स्पीकर पद के लिए चुनाव में NDA के कैंडिडेट ओम बिरला से हार गए थे। ध्वनि मत से हुई वोटिंग में बिरला की जीत हुई थी।
Next Story