पटना में काउंटिंग, :जदयू ऑफिस के बाहर हुई आतिशबाजी, बाटी मिठाईया cm हाऊस की सुरक्षा बढ़ाई

X
By - राजकुमार माली |14 Nov 2025 12:08 PM IST
पटना. विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान पटना में जदयू कार्यालय के बाहर समर्थकों ने आतिशबाजी की और मिठाई बांटी। यह उत्सव उन समर्थकों ने मनाया, जिन्होंने शुरुआती रुझानों में पार्टी की बढ़त देखी। cm हाऊस की सुरक्षा और बढ़ा दी गई
पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा रखी है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। जदयू कार्यालय के बाहर जुटे समर्थक जीत का जश्न मनाते नजर आए, आतिशबाजी और मिठाई बांटने का दृश्य शहर में चर्चा का विषय बना।
चुनावी विश्लेषक बता रहे हैं कि इस प्रकार का उत्साह पार्टी समर्थकों के मनोबल को बढ़ाता है और अगले दौर की तैयारियों में भी अहम भूमिका निभा सकता है।
Next Story
