Dream11 पर संकट? सरकार लाई ऑनलाइन गेमिंग बिल, सट्टेबाजी ऐप्स पर लगेगी सख्त लगाम

Dream11 पर संकट? सरकार लाई ऑनलाइन गेमिंग बिल, सट्टेबाजी ऐप्स पर लगेगी सख्त लगाम
X

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को ऑनलाइन गेमिंग रेग्युलेशन बिल को मंजूरी दे दी, जिसे अब संसद में पेश किया जाएगा।

सरकार का कहना है कि इस बिल के जरिए ऑनलाइन गेमिंग को कानूनी दायरे में लाया जाएगा और सट्टेबाजी से जुड़े ऐप्स पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, उल्लंघन करने वालों को सात साल की कैद और 10 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।

बिल का असर Dream11 जैसे लोकप्रिय गेमिंग ऐप्स पर भी पड़ सकता है, क्योंकि इसमें ऐसे सभी प्लेटफॉर्म्स को बैन करने की बात है जो वित्तीय नुकसान, लत और मनी लॉन्ड्रिंग को बढ़ावा देते हैं। साथ ही, सेलिब्रिटी और सार्वजनिक हस्तियों को भी इन ऐप्स का प्रचार करने से रोका जाएगा।

गौरतलब है कि बीते 4-5 सालों में सरकार 1400 से अधिक ऐप्स पर पाबंदी लगा चुकी है।

Tags

Next Story