रक्षा मंत्री ने कहा: लघु उद्योग भारती को RSS से मिली प्रेरणा, MSME को पूरा समर्थन मिलेगा

बंगलूरू रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि लघु उद्योग भारती (एलयूबी) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से प्रेरणा मिली है। उन्होंने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को भरोसा दिलाया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उनके प्रयासों में सरकार हरसंभव सहयोग करेगी।
राजनाथ सिंह सिंगापुर में सातवें इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो (आईएमएस-2025) के उद्घाटन सत्र को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, मुझे खुशी है कि लघु उद्योग भारती अब 'लघु' नहीं रही। उन्होंने कहा कि एलयूबी लगातार बढ़ रहा है और देशभर में अपनी पहचान बना चुका है।
उन्होंने संगठन की तारीफ तरते हुए कहा कि जिस तरह से यह स्थापित हुआ था, यह छोटे उद्योगों की आवाज बन चुका है। सिंह ने कहा कि एलयूबी के लिए आरएसएस प्रेरणा का स्रोत रहा।
'आरएसएस से प्रेरित हुआ लघु उद्योग भारती'
उन्होंने कहा, निश्चित रूप से यह संगठन (एलयूबी) इस भूमिका में उभरने के लिए आरएसएस से प्रेरित हुआ। उनका मंत्र 'अहर्निशं सेवामहे' (दिन-रात सेवा में) यह स्पष्ट करता है कि वे हमेशा सेवा में रहना चाहते हैं, जैसे आरएसएस एक सदी से समाजा और राष्ट्र के लिए काम कर रहा है। यह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कर रहा है।
'आरएसएस से जीवनभर जुड़ा रहूंगा'
सिंह ने कहा कि वह खुद लंबे समय से आरएसएस से जुड़े हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, मैं आरएसएस से जुड़ा रहा, जुड़ा हूं और जीवनभर जुड़ा रहूंगा। उन्होंने एलयूबी और सभी छोटे उद्यमों से भारत को विकसित देश बनाने का आह्वान किया।
'कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी सरकार'
उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि लघु उद्योग भारती और सभी एमएसएमई भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यदि आप भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का एक कदम उठाते हैं, तो सरकार दस कदम चलने के लिए तैयार है। सिंह ने कहा कि यह समय एलयूबी और एमएसएमई के लिए आगे बढ़ने का सही अवसर है।
