बिहार में घना कोहरा, स्कूलों का समय बदला, हादसों में 7 की मौत

बिहार में घना कोहरा, स्कूलों का समय बदला, हादसों में 7 की मौत
X


बिहार में ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक राज्य के किसी भी जिले में धूप नहीं निकली। पटना, नालंदा, गोपालगंज, छपरा सहित करीब 20 जिलों में पूरे दिन घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई।

ठंड को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। पटना के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा है कि अब स्कूलों में पढ़ाई सुबह 9 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। हालांकि जिन कक्षाओं में प्री बोर्ड या बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं, उनकी कक्षाएं सामान्य समय पर ही संचालित होंगी। यह आदेश 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।

वहीं सारण जिले में ठंड और कोहरे के चलते कक्षा 1 से 10वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन का यह आदेश 21 दिसंबर तक लागू रहेगा।

घने कोहरे के कारण पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में 7 लोगों की जान चली गई। दरभंगा में एक कार के नहर में गिर जाने से नर्सिंग होम संचालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जमुई जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन युवकों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई।

गोपालगंज में बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में बस चालक की जान चली गई। कटिहार में घने कोहरे के बीच हुए सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जिससे इलाके में शोक का माहौल है।

इधर बगहा में कोहरे के कारण एक और बड़ा हादसा हुआ। हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन जंगल में अचानक सामने आए जंगली भैंसे से टकरा गई। हालांकि इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कोहरे की वजह से रेल और सड़क यातायात दोनों पर असर देखने को मिल रहा है।

Next Story