बांकेबिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालु ध्यान दें...रंगभरनी एकादशी पर रहेगा डायवर्जन, यहां खड़े होंगे वाहन

बांकेबिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालु ध्यान दें...रंगभरनी एकादशी पर रहेगा डायवर्जन, यहां खड़े होंगे वाहन
X

श्रीधाम वृंदावन में सोमवार को रंगभरनी एकादशी पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में होली रंगोत्सव का भव्य आयोजन होगा। इसे देखते हुए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार रात आठ बजे से ही विशेष यातायात डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया, जो कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छटीकरा से वृंदावन जाने वाले सभी कमर्शियल और भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग से आगे किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा, वैष्णो देवी पार्किंग से वृंदावन की ओर बड़ी और छोटी बसों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा, रुक्मिणी बिहार गोलचक्कर से वृंदावन की ओर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

इसी प्रकार मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ शैया से आगे चार पहिया और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, वृंदावन कट (पानीगांव) से वृंदावन की ओर कोई भी भारी वाहन नहीं जा सकेगा, पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा, पानीगांव चौराहे से सौ शैया होते हुए वृंदावन जाने वाले भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

यह है डायवर्जन मार्ग

वृंदावन जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। छटीकरा से यमुना एक्सप्रेसवे जाने वाले सभी कमर्शियल और भारी वाहन छटीकरा से मथुरा टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज मोड़ से लक्ष्मीनगर तिराहा होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर जाएंगे, गोकुल रेस्टोरेंट व मसानी चौराहा से यमुना एक्सप्रेसवे जाने वाले वाहन गोकुल रेस्टोरेंट से मथुरा टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज मोड़ से लक्ष्मीनगर तिराहा होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे जाएंगे।

यह बनाए पार्किंग स्थल

यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग स्थल: टीएफसी पार्किंग, मंडी पार्किंग, दारुल पार्किंग, पवनहंस हेलिपैड के सामने पार्किंग, चौहान पार्किंग, चौधरी पार्किंग, पशु पैठ पार्किंग, राधे-राधे धर्मकांटा के पास पार्किंग, पैरा ग्लाइडिंग पार्किंग, भोपत ढावा पर पार्किंग बनाई गई है।

Tags

Next Story