धर्मेंद्र प्रधान का राहुल गांधी पर तीखा वार: 'एक तो चोरी और ऊपर से…'

पटना केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पटना पहुंचते ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला किया। धर्मेन्द्र प्रधान ने राहुल गांधी को जिस तरह से कहा है, अब यह चर्चा का विषय बन गया है।केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज पटना पहुंचे और राहुल गांधी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी के साहस की दाद देता हूं। धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि एक तो चोरी और उपर से सीना तानकर दिखा रहे हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बिहार को गाली देते हैं, फिर भी राहुल गांधी उन्हें घुमा रहे हैं और कह रहे हैं कि बिहार में वोट की चोरी हो रही है। कांग्रेस ने दशकों तक बिहार और अन्य राज्यों में गरीबों का वोट चुराया है। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीबों, पिछड़ों, वंचितों की ताकत बढ़ी है, इसलिए कांग्रेस पार्टी डरी हुई है और तरह-तरह की बकवास कर रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं मांग करता हूं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बिहार की जनता का अपमान करने के लिए उनसे माफी मांगें।
दरअसल केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पटना जिले के बिहटा स्थित आईआईटी पटना के 12 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आये थे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर 1320 छात्रों में से मौजूद 811 छात्रों को डिग्री दी गई।
इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पटना आईआईटी पूर्वांचल और पूर्वी भारत का सबसे बड़ा संस्थान है। भारत सरकार इस संस्थान को पहले की तुलना और बेहतर बनाने के लिए 600 करोड रुपए देने का काम किया है। पटना आईआईटी के परिसर में और सुविधाओं को बढ़ाई जाएगी, जिससे शिक्षा में और छात्रों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि आज पटना आईआईटी का 12 वां दीक्षांत समारोह काफी अच्छा लगा। उन्होंने बच्चों और नौजवानों से कहा कि वे लोग जॉब में जाए, लेकिन आज के समय में देश के लिए जॉब क्रिएटर की जरूरत है ना कि जॉब सीकर की। हमें पूरा भरोसा है कि पटना आईआईटी इस पर खड़ा उतरेगा। इसके अलावा केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय गृह राज्य नित्यानंद राय ने छात्रों को संबोधित किया। दीक्षांत समारोह में आईआईटी पटना के छात्राओं को मेडल और डिग्री देकर सम्मानित किया। इसके अलावा बेहतर भविष्य और कार्य को लेकर ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एनडीए के कई नेता गण मौजूद रहे।
