सात समुंदर पार धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुत्व का परचम लहराया, कथा में जुटी ये हस्तियां

सात समुंदर पार धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुत्व का परचम लहराया, कथा में जुटी ये हस्तियां
X

- (राजाराम वैष्णव)देश दुनिया में हिंदुत्व की अलख जगाने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने हाल ही में सात समुंदर पार ऑस्ट्रेलिया, नाडी (फिजी) व न्यूजीलैंड का दौरा किया जिसमें हिंदुत्व का परचम लहराया। बाबा बागेश्वर इन दिनों धर्म को लेकर भारतीयों को विदेश में जाकर जगा रहे हैं, सनातन धर्म के प्रति जागृत कर रहे हैं, बाबा बागेश्वर की कथा सुनने और उन्हें समझने के लिए हजारों भारतीय लोगों की उपस्थिति देखी गई।

'यहां से अच्छा तो भारत है'

धीरेंद्र शास्त्री ने भारत की तारीफ करते हुए कहा, बुरा ने मानना लेकिन इससे भला तो हमारा भारत है। जाति मत पूछो, रात को कोई आ जाए तो हम खुद खाना नहीं खाते लेकिन घर आए मेहमान को भूखा नहीं सोने देते। इंसानियत खत्म हो रही है। आप हजारों किलोमीटर दूर यहां रह रहे हैं। आपके माता-पिता और परिवार भारत में हैं। आपकी भारत माता आपको याद कर रही है। इसलिए मेरी प्रार्थना है कि हिंदुओं में एकता लाकर जिंदा रहते हुए ऑस्ट्रेलिया चले जाओ। साथ ही उन्होंने हिंदुओं से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, कुछ नहीं करना है, सिर्फ एक काम करना है। 24 घंटे में एक घंटा आपका है, हिंदू एकजुट है। हमें पंजाब-गुजरात या बिहार के नाम पर खुद को नहीं बांटना है। हमें सबको साथ लेकर चलना है। चाहे सिख भाई हों या कोई और, हम सब भारतीय हैं। भारतीय होना ही हमारी पहचान है। इसलिए हमें तिरंगा हाथ में लेकर आगे बढ़ना होगा।

ये हस्तियां रही मौजूद

फिजी के पूर्व प्रधानमंत्री महेंद्र पाल चौधरी, दो उप-प्रधानमंत्री, जिनमें विमान चंद्र प्रसाद और उप प्रधानमंत्री मानोआ कमिकमिदा, सांसद प्रवीण बाला, न्यूजीलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री व उप प्रधानमंत्री डेविड ब्रीन सीमोर ने बालाजी की पूजा की और सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था जताई।

जानकारी के अनुसार 1 जुलाई से 11 जुलाई तक बागेश्वर धाम पीठ पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम होंगे जिसमे 1 जुलाई को पेशी, 1,2,3 जुलाई को दरबार व दर्शन, 4 जुलाई को अवतरण दिवस कार्यक्रम, 5 व 6 जुलाई को दरबार, 7 व 8 जुलाई को गुरु दीक्षा, 9,10,11 जुलाई को पादुका पूजन जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। 12 जुलाई फिर से विदेश में हिंदुत्व का परचम लहरायेंगे।

जुलाई में UK, UAE, ओमान की यात्रा पर रहेंगे

पं. धीरेन्द्र शास्त्रीने बताया "जुलाई माह में वह विदेश की धरती पर एक बार फिर हिंदुत्व की अलख जगाने जाएंगे। इस बार यूके, ओमान, UAE की यात्रा पर रहेंगे। विदेश में रह रहे हिंदुओं में सनातन की ऊर्जा पैदा करेंगे।

Next Story