डोनाल्ड ट्रंप ने रुकवा दी थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जंग!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि थाईलैंड और कंबोडिया के नेताओं ने सीमा पर तीन दिनों की घातक झड़पों के बाद तत्काल युद्धविराम बातचीत के लिए सहमति जताई है. इन झड़पों में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि 1.3 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं. स्कॉटलैंड दौरे पर पहुंचे ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट पर इस जंग को लेकर रिएक्शन दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेत और थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचयाचाई से अलग-अलग बात की. ट्रंप ने दोनों नेताओं को चेतावनी दी कि अगर संघर्ष जारी रहा तो संभावित अमेरिकी व्यापार समझौते खतरे में पड़ सकते हैं.
युद्धविराम पर सहमत हुए थाईलैंड और कंबोडिया
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “दोनों पक्ष तत्काल युद्धविराम और शांति चाहते हैं.” उन्होंने संघर्ष सुलझाने के अपने प्रयासों का ज़िक्र करते हुए कहा कि दोनों देश व्यापारिक बातचीत फिर से शुरू करने के इच्छुक हैं. जल्द ही समझौते की दिशा में बढ़ना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा, “वे तत्काल बैठक करने और जल्दी ही युद्धविराम पर सहमत हुए हैं!” हालांकि, व्हाइट हाउस या संबंधित दूतावासों ने आगे की बातचीत के विवरण की पुष्टि नहीं की है.
