महाकुंभ के दौरान शादियों में शहनाई बजने पर भी ‘ग्रहण’, जानें कब-कब हैं शुभ मुहूर्त

महाकुंभ के दौरान शादियों में शहनाई बजने पर भी ‘ग्रहण’, जानें कब-कब हैं शुभ मुहूर्त
X

महाकुंभ के दौरान शादियों में शहनाई बजने पर ‘ग्रहण’ लग रहा है। 21 जनवरी से 25 फरवरी तक 19 शुभ मुहूर्त हैं। इस पूरे साल 67 शादियों के शुभ मुहूर्त हैं। दूसरे शहरों से आने वाली बरात को शहर में एंट्री नहीं मिलने पर परिवारों को डर सता रहा है।

धूमनगंज के रहने वाले रजनीश दुबे के घर 13 फरवरी को अमेठी से बरात आएगी। लेकिन, परिवार को चिंता है कि महाकुंभ मेले के दौरान कहीं उनके घर में शहनाई बजने पर ‘ग्रहण’ न लग जाए। क्योंकि, यातायात पुलिस ने जगह-जगह डायवर्जन और बाहरी गाड़ियों के शहर में इंट्री पर रोक लगा रखी है।

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला है। इसमें 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। आए दिन शहर में जाम से लोगों को घंटों जूझना पड़ रहा है। इस कारण यातायात पुलिस जगह-जगह डायवर्जन कर रखा है।

साथ ही भीड़ बढ़ने की दशा में दूसरे जिलों से आने वाली गाड़ियों को रोक दे रहा है। यहां से श्रद्धालु पैदल या फिर ई-रिक्शा के माध्यम से महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंच रहे हैं। 16 जनवरी से सहालग शुरू हो गया है। शुभ मुहूर्त पर लोगों के घर शहनाई बजनी शुरू हो गई है।

आचार्य अमिताभ गौड़ ने बताया कि इस साल शादी विवाह के लिए 67 शुभ मुहूर्त हैं। वहीं, महाकुंभ मेले के दौरान 21 जनवरी से कुल 19 तारीखों में शुभ मुहूर्त का योग बन रहा है।

महाकुंभ के दौरान कब-कब हैं शादियों के शुभ मुहूर्त

आचार्य अमिताभ गौड़ ने बताया कि जनवरी में 21 23, 24, 26 और 27 तारीख को शुभ मुहूर्त है। जबकि फरवरी माह में 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 तारीख को शुभ मुहूर्त है। वहीं, मार्च माह में 1,2, 6, 7 और 12 तारीख को लोगों के घर में खूब शहनाई बजेंगी। उन्होंने बताया कि पूरे साल में 67 शुभ मुहूर्त का योग बन रहा है।

पुलिस बोली, बरातियों के लिए नहीं कोई छूट

अपर पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले में रोजाना लाखों की भीड़ आ रही है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शहर में बाहरी गाड़ियों की इंट्री पर रोक लगाई गई है। ऐसे में बरातियों को इस भीड़ के बीच पहचानना मुश्किल है। जिस तरह से व्यवस्था बनी हुई है वैसे ही जारी रहेगी। अपर पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह ने कहा कि अगर संभव हो सके तो महाकुंभ के दौरान शादियों को टालकर तारीख आगे कर लें। जिससे किसी को दिक्कत न हो।

केस-एक

करेली के रहने वाले मुदस्सिर हुसैन ने बताया कि उनकी बहन की 25 जनवरी को शादी है। बारात वाराणसी से आएगी। इसके लिए बस की बुकिंग भी हो गई है। महाकुंभ मेले के कारण रूट डायवर्जन और शहर में बाहरी वाहनों की नो-इंट्री को देखते हुए परिवार असमंजस में बना हुआ है।

केस-दो

शिवकुटी निवासी रामकुमार के घर तीन फरवरी को शादी है। उन्होंने बताया कि बारात रीवां जानी है। महाकुंभ की वजह से शादी अब वहीं जाकर करना पड़ रहा है। क्योंकि, इस दौरान यहां से बस या कार ले जाना काफी मुश्किल होगा। इसलिए यहां से शादी टाल दी गई है।

Next Story