पाकिस्तान बॉर्डर पर 8 आतंकी कैंप एक्टिव: ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी, किसी भी दुस्साहस का जवाब दिया जाएगा-आर्मी चीफ

पाकिस्तान बॉर्डर पर 8 आतंकी कैंप एक्टिव: ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी, किसी भी दुस्साहस का जवाब दिया जाएगा-आर्मी चीफ
X

भारत हलचल। आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। भविष्य में किसी भी तरह के आतंकी या सैन्य दुस्साहस के लिए हम पूरी तरह तैयार है। भारत पूरी ताकत से जवाब देगा। जनरल द्विवेदी ने बताया कि बॉर्डर के पास 8 आतंकी कैंप अभी भी सक्रिय हैं। अगर कोई हरकत होती है तो एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

1963 का पाक-चीन समझौता अवैध

आर्मी चीफ ने कहा कि भारत, पाकिस्तान और चीन के बीच 1963 के समझौते को अवैध मानता है। जिसके तहत पाकिस्तान ने शक्सगाम घाटी में अपना क्षेत्र चीन को सौंप दिया था। उन्होंने कहा कि हम वहां किसी भी गतिविधि को स्वीकार नहीं करते हैं। जहां तक चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का सवाल है। हम इसे स्वीकार नहीं करते हैं।

Tags

Next Story