एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की नांगलपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की   नांगलपुर में इमरजेंसी लैंडिंग
X

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर ने नांगलपुर इलाके में इमरजेंसी लैंडिंग की। हेलीकॉप्टर की अचानक लैंडिंग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। इस घटना से क्षेत्र में कौतूहल है और वायु सेना जांच कर रही है। वहीं इलाके में हेलीकॉप्टर देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है। हालांकि अपाचे में सवार सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि अपाचे में कितने लोग सवार थे। दरअसल, भारतीय वायुसेना के एम-17 पाचे हेलीकॉप्टर की शुक्रवार को पठानकोट के नंगलपुर इलाके में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। दावा किया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को एहतियातन लैंड कराया गया है। अपाचे हेलीकॉप्टर ने पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी। स्थानीय पुलिस ने कहा कि पठानकोट वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर को कथित तौर पर तकनीकी दिक्कतों के बाद खुले मैदान में एहतियातन उतरना पड़ा। हेलीकॉप्टर को उतरते देख ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी।

Tags

Next Story