ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद UNSC की आपात बैठक, रूस, चीन समेत कई देशों ने की थी मांग

ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद UNSC की आपात बैठक, रूस, चीन समेत कई देशों ने की थी मांग
X

अमेरिकी हमले के बाद ईरान के पत्र और रूस, चीन सहित कई देशों की मांग पर रविवार को देर रात सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई है. जिसमें ईरान-इजराइल युद्ध में अमेरिका के एंट्री को लेकर चर्चा की जाएगी.संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने ईरान पर अमेरिका के हमलों के बाद रविवार को सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया था. ईरानी राजदूत आमिर सईद ईरानवी ने एक पत्र लिख कर कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सबसे शक्तिशाली निकाय को अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत अमेरिका को जवाबदेह ठहराने के लिए ‘सभी आवश्यक कदम’ उठाने होंगे. पत्र में कहा गया, ‘‘ इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान इन अकारण और पूर्वनियोजित आक्रामक कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करता है. ये 13 जून को ईरान के परमाणु केन्द्रों और ठिकानों पर बड़े पैमाने पर इजराइल द्वारा किए गए सैन्य हमले के बाद किए गए हैं.”

अमेरिकी हमले को रूस ने गैर जिम्मेदाराना बताया

ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिका द्वारा किये गए हमले को रूस ने गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की. रूस ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का घोर उल्लंघन है. रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘किसी संप्रभु देश पर मिसाइल और बम से हमला करने का निर्णय गैर-जिम्मेदाराना है, भले ही कोई भी दलील दी जाए। यह अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का घोर उल्लंघन है, जिसमें पहले ही ऐसी कार्रवाइयों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य बताया गया है.’’

Next Story