नीमच में नकली नोटों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

नीमच जिले में पुलिस ने एक बार फिर नकली नोटों की फैक्ट्री का खुलासा किया है। कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से पचास हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए। पकड़ा गया युवक घर में ही कलर प्रिंटर की मदद से नकली नोट छाप रहा था। उसका एक साथी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
नीमच पुलिस को सूचना मिली थी कि सरजना गांव का एक युवक पांच सौ रुपये के नकली नोट बाजार में चलाने की कोशिश कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने युवक ईश्वर खारोल को पकड़ लिया। जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां नकली नोट छापने की पूरी व्यवस्था मिली। पुलिस ने पांच सौ रुपये के सौ नकली नोट, कलर प्रिंटर, विशेष कागज और अन्य सामग्री जब्त की है।
पूछताछ में ईश्वर ने बताया कि नकली नोटों का असली मास्टरमाइंड उसका साथी सुनील बैरागी है, जो उसी गांव का रहने वाला है और फिलहाल फरार है। दोनों मिलकर घर पर ही नकली नोट छापते थे और उन्हें छोटे दुकानदारों तथा पेट्रोल पंपों पर खर्च कर देते थे।
पुलिस को शक है कि दोनों का संबंध किसी बड़े नेटवर्क से भी हो सकता है। इसी वजह से जांच और पूछताछ का दायरा बढ़ाया जा रहा है।
