जनता से अपील: अफवाहों से बचें: बिहार विधानसभा चुनाव की फर्जी तारीख वायरल

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर 21 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच छह चरणों में चुनाव कराने और 24 नवंबर को नतीजे घोषित होने के दावे किए जा रहे हैं. जिन्हें चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज करते हुए फर्जी बताया है.राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम अभी तय नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की खबरें जनता के बीच भ्रम फैलाने वाली हैं. आयोग ने यह भी साफ किया है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान केवल भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ही कर सकता है. किसी भी अनधिकृत स्रोत से फैलाई गई जानकारी पर भरोसा न करें.
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना पर भरोसा करें. सोशल मीडिया पर किसी भी अघोषित तारीख या चरणों की जानकारी को शेयर करना न केवल गैर-जिम्मेदाराना, बल्कि कानूनन दंडनीय भी हो सकता है.