तिरुपति में गोविंदराजस्वामी मंदिर के पास आग लगी, दो दुकानें जलकर खाक,अफरा-तफरी मची

तिरुपति में गोविंदराजस्वामी मंदिर के पास आग लगी, दो दुकानें जलकर खाक,अफरा-तफरी मची
X

तिरुपति जिले के प्रसिद्ध श्री गोविंदराजस्वामी मंदिर के पास बुधवार की रात एक भीषण आग लग गई, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मीलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल, किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है.इसके अलावा तिरुपति टायर वर्क्स में 3 जुलाई को आग लग गई. घटना सुबह के 4:30 बजे हुई जब सब सो रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही 3 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरुआती कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी. फिलहाल, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.


Next Story