राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा के बेटे पर फायरिंग, गैंगस्टर जग्गू ने दी थी धमकी

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा के बेटे पर फायरिंग, गैंगस्टर जग्गू ने दी थी धमकी
X


जयपुर । पंजाब के गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद और राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे पर हमला होने का मामला सामने आया है। सांसद ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया कि जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी, और इस धमकी के ठीक एक घंटे बाद ही उन पर गोली चलाई गई।

क्या है पूरा मामला?

सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने 'X' अकाउंट पर बताया कि उनके एक साथी ने उनके बेटे से मुलाकात की थी। इसके ठीक एक घंटे बाद, कुछ अज्ञात लोगों ने उनके बेटे पर गोली चला दी। रंधावा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह संसद सत्र के लिए दिल्ली में हैं, लेकिन किसी भी गैंगस्टर से डरने वाले नहीं हैं।

उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टरों का स्वर्ग बना दिया है, जहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया कौन है?

जग्गू भगवानपुरिया पंजाब का एक कुख्यात गैंगस्टर है, जिस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह फिलहाल जेल में बंद है। जग्गू भगवानपुरिया का नाम कई हाई-प्रोफाइल मामलों में आ चुका है, और उसका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी बताया जाता है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

Tags

Next Story