बंगाल में शुरू हुई पहली एसी लोकल ट्रेन

X
By - vijay |11 Aug 2025 12:30 AM IST
कोलकाता। बंगाल में पहली बार एसी लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। यह सेवा पूर्वी भारत में भी अपनी तरह की पहली पहल है। रविवार को सियालदह-रानाघाट शाखा पर इस ट्रेन का उद्घाटन किया गया। हालांकि, आम यात्री सोमवार से इसका लाभ उठा सकेंगे। इस एसी लोकल ट्रेन में कुल 12 डिब्बे हैं, जिसमें 1,126 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।
यह ट्रेन सेवा सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेगी। शुरुआत में, यह एसी लोकल सभी स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। राणाघाट से सियालदह तक के रास्ते में, यह चकदाह, कल्याणी, कांचरापाड़ा, नैहाटी, बराकपुर, खड़दह, सोदपुर, दमदम और बिधाननगर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन सुबह 8:32 बजे राणाघाट से चलेगी और सुबह 10:10 बजे सियालदह पहुंचेगी।
Tags
Next Story
