नई सरकार का पहला बड़ा एक्शन:: बेगूसराय एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी घायल

बेगूसराय एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी घायल
X


सम्राट चौधरी को गृह विभाग सौंपे जाने के एक दिन बाद ही बिहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। शुक्रवार रात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव के पास एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। हथियार खरीदने पहुंचे शिवदत्त और उसके 5 साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में गोली चलाई गई। शिवदत्त को जांघ में गोली लगी, जबकि बाकी अपराधी फरार हो गए। पूछताछ में एक घर से हथियार, नकदी और कफ सिरप बरामद। शिवदत्त पर हत्या, लूट समेत कई केस दर्ज हैं। यह एनकाउंटर नई सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का संकेत है।

मोतिहारी में राजनीतिक हत्या: VIP नेता पर बाइक सवारों का हमला

दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव में वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सहनी की सुबह गोली मारकर हत्या। बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, मौके पर मौत। राजनीतिक सनसनी फैल गई, विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

वैशाली में लूट का क्रूर वार: ज्वेलरी दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या

दुमदुमा गांव के पास दुकानदार हिमांशु और उसके दोस्त प्रिंस पर बांस-लोहे की रॉड से हमला। हिमांशु की मौत, प्रिंस घायल। दाउदनगर बाजार से लौटते समय घटना। लूटपाट का मकसद, आरोपी फरार। गांव में तनाव, पुलिस छापेमारी में जुटी।

गोपालगंज में इनामी बदमाश का एनकाउंटर: महावीर यादव घायल

'गोली का जवाब गोली' नीति के तहत घेराबंदी में महावीर ने फायरिंग की, जवाब में गोली लगी। हत्या-लूट के 10+ केस। IG-DIG मीटिंग में अपराध नियंत्रण पर चर्चा।

Tags

Next Story