म्यांमार में फिर आई बाढ़, 17 लोगों की मौत
X
नई दिल्ली । भारत के साथ ही उसके कुछ पडोसी देशों में भी इस समय मानसून की वजह से जमकर बारिश हो रही है। इन देशों में भारी बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है। इन देशों में भारत का पडोसी देश म्यांमार भी शामिल है, जहाँ इस मानसून के सीज़न में हो रही भारी बारिश लोगों की परेशानी की वजह बनी हुई है। म्यांमार में मानसून के इस सीज़न में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई है। इस वजह से कई जगहों पर बाढ़ भी आ चुकी है और अब एक बार फिर से म्यांमार में बाढ़ आई है।
दो दिन में 17 लोगों की मौत
म्यांमार में मांडले अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी दी कि मांडले क्षेत्र के यामेथिन टाउनशिप में भारी बारिश हो रही है और इस वजह से बाढ़ आ गई है। बाढ़ आने के कारण आई दो दिनों में 17 लोगों की मौत हो गई है।
Next Story