पटना में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी पंचतत्व में विलीन

पटना में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी पंचतत्व  में विलीन
X

पटना। बिहार के बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को पटना के दीघा घाट पर किया गया. जहां उन्हें अनंत यात्रा के लिए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनके बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

लोगों ने किए दर्शन

72 वर्षीय सुशील मोदी का सोमवार की रात दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था. वे पिछले छह माह से गले के कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. इससे पहले मंगलवार को दोपहर करीब 2.45 बजे परिवार के सदस्य और उनके करीबी सुशील मोदी के पार्थिव शरीर को विमान से पटना लेकर पहुंचे. उनके पार्थिव शरीर को सबसे पहले आम लोगों के दर्शन के लिए राजेंद्र नगर रोड नंबर 6 स्थित उनके पैतृक घर लाया गया. इसके बाद विजय निकेतन (संघ कार्यालय) में उन्हें विदाई दी गई. संघ कार्यालय से सुशील मोदी का पार्थिव शरीर बिहार विधानमंडल लाया गया. यहां दोनों सदनों के सदस्यों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

दी गई श्रद्धांजलि

विधानमंडल परिसर से पार्थिव शरीर वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय लाया गया. यहां पर मौजूद भाजपा के तमाम मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षदों सहित कार्यकर्ताओं ने उनको अश्रुपूर्ण विदाई दी. देर शाम भाजपा कार्यालय से अंतिम यात्रा निकाली गयी, जो आयकर गोलंबर, पुनाईचक, विश्वेश्वरैया भवन, अटल पथ होते हुए दीघा घाट पर पहुंच कर समाप्त हो गयी.

Tags

Next Story