अमरनाथ यात्रा काफिले की चार बसों में टक्कर,25 यात्री घायल

रामबन शनिवार को अमरनाथ यात्रा के दौरान रामबन जिले के चंदरकोट लंगर स्थल के पास पहलगाम की ओर जा रहे यात्रियों के काफिले की चार बसों की आपस में टक्कर हो गई. इसमें कम से कम 25 यात्री घायल हो गए. न्यूज एजेंसी JKNS ने इस संबंध में खबर दी है. अधिकारियों ने बताया कि हादसा तब हुआ जब एक बस के चालक ने ब्रेक फेल होने के कारण कंट्रोल खो दिया. इसके चलते पीछे आ रही तीन अन्य बसें भी एक-दूसरे से टकरा गईं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
दुर्घटना के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की बचाव टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं. रामबन के उपायुक्त इलियास खान ने अस्पताल का दौरा किया और घायल तीर्थयात्रियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. डीसी खान ने कहा, “ब्रेक फेल होने के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए. कम से कम 20-25 यात्री घायल हो गए. अधिकांश घायलों को मामूली चोटें आई हैं.”