तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिरी चार मजदूरों की मौत

नोएडा एयरपोर्ट के पास रबूपुरा क्षेत्र के नगला हुकुम सिंह गांव में बुधवार को एक भयानक हादसा हुआ। अवैध रूप से बन रही तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के समय भवन निर्माण कार्य में करीब दस मजदूर काम कर रहे थे। तीसरी मंजिल की लेंटर शटरिंग हटाते समय पूरी इमारत चंद सेकंड में ढह गई।
इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। एक मजदूर अब भी लापता है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें देर रात तक मलबे में दबे मजदूरों को निकालने में जुटी रहीं।यह भवन महावीर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह के खेत में बिना किसी सरकारी मंजूरी के बन रहा था। बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे लेंटर हटाने के दौरान इमारत गिर पड़ी। आसपास के ग्रामीण आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन भारी मलबा होने के कारण वे बचाव कार्य नहीं कर सके।सूचना मिलते ही रबूपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दो एनडीआरएफ टीमें रेस्क्यू में शामिल हुईं। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट कुबेर शर्मा, एसडीएम जेवर अभय कुमार, एडीसीपी सुधीर सिंह, एसीपी सार्थक सेंगर और रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बचाव अभियान की निगरानी की।हादसे की वजह अवैध निर्माण और सुरक्षा नियमों की अनदेखी मानी जा रही है। प्रशासन अब मामले की जांच में जुट गया है।
