पीपलिया हाईवे पर ट्रक की टक्कर से चार पदयात्रियों की मौत, एक घायल

मोरबी जिले की मालिया तहसील में बुधवार सुबह दर्दनाक हिट एंड रन हादसा हो गया। चाचावदरड़ा गांव के पास पीपलिया हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने द्वारका की पदयात्रा पर जा रहे पांच श्रद्धालुओं को कुचल दिया। हादसे में चार पदयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों में वाव थराद जिले की दियोदर तहसील के नवागाम निवासी दो सगे भाई भगवान चौधरी 65 वर्ष और अमरा चौधरी 62 वर्ष शामिल हैं। इसके अलावा कांकरेज तहसील के अधगाम निवासी हार्दिक चौधरी 28 वर्ष और दिलीप चौधरी 28 वर्ष की भी जान चली गई। हादसे में नरसंग चौधरी 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार दियोदर और कांकरेज तहसील क्षेत्र से कुल 11 पदयात्री 11 दिसंबर को द्वारका के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार रात को सभी पदयात्रियों ने मालिया तहसील के सरवाड गांव के पास सपेश्वर महादेव मंदिर में रात्रि विश्राम किया। बुधवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच सभी ने दोबारा पदयात्रा शुरू की।
इसी दौरान चाचावदरड़ा गांव के पास पीपलिया हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के नजदीक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पांच पदयात्रियों को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि चार पदयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद सड़क पर शव पड़े देख कुछ वाहन चालक रुक गए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही मालिया पुलिस और 108 एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने यातायात सुचारु करवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोरबी सिविल अस्पताल भिजवाया। घायल पदयात्री को भी इलाज के लिए मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
