गंगासागर मेलाः उमड़ा आस्था का जनसैलाब; 1.10 करोड़ पुण्यार्थियों ने लगाई डुबकी, टूटा रिकॉर्ड
पवित्र गंगासागर मेले में इस बार आस्था का जनसैलाब उमड़ा। इस बार पवित्र स्नान का पिछली बार का रिकॉर्ड टूट गया। मकर संक्रांति का पुण्य स्नान का समय मंगलवार सुबह से शुरू होकर बुधवार सुबह 6.58 मिनट तक था। इस बार एक जनवरी से बुधवार तक 1.10 करोड़ तीर्थयात्रियों ने पवित्र डुबकी लगाई। पिछली बार 1.5 करोड़ पुण्यार्थियों ने पवित्र स्नान किया था। यह जनकारी देते हुए राज्य के विद्युत मंत्री अरूप विश्वास ने कहा, कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया और कपिल मुनि के आश्रम में पूजा-अर्चना की।
उन्होंने कहा कि अभी भी हजारों की संख्या में पुण्यार्थी गंगा सागर की ओर आ रहे हैं क्योंकि मेला 17 जनवरी तक चलेगा ऐसे में पुण्यार्थियों की संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने कहा, इसमें देश और दुनिया से भक्त पहुंचे लेकिन उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक संख्या में भक्त गंगासागर पहुंचे। कुंभ मेले के बावजूद भक्तों ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया।
कपिल मुनि मंदिर को बचाने की है चिंता
एक सवाल के जवाब में अरूप विश्वास ने कहा, कपिल मुनि मंदिर और आश्रम को लेकर सबको चिंता है। हम समुद्र की कटाव को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। सरकार को इसकी चिंता है। कई संस्थाओं के साथ मिलकर इसकी सर्वे की जा चुकी है। ममता सरकार इस कटाव को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है, ताकि हम कपिल मुनि मंदिर और आश्रम की रक्षा कर सकें।
उल्लेखनीय है कि समुद्र अब कपिल मुनि मंदिर और आश्रम से अब करीब 470 मीटर की दूरी पर है। लगातार कटाव होने से समुद्र मंदिर के बहुत करीब तक पहुंच चुका है। क्योंकि तीर्थयात्री गंगासागर में पवित्र स्नान करने के बाद कपिल मुनि मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। इसलिए भक्तों की चिंता लगातार बढ़ रही है।