गोवा की राजनीति पर 60 साल से 13-14 परिवारों का कब्जा: केजरीवाल का बड़ा हमला

पणजी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा की राजनीति पर पारिवारिक वंशवाद का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 60 वर्षों से राज्य की सत्ता केवल 13-14 परिवारों के हाथों में केंद्रित रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में CM प्रमोद सावंत अपनी पत्नी को चुनाव में उतारने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि गोवा में सत्ता और संसाधनों पर परिवारों का चक्र बना हुआ है।
केजरीवाल ने आगे आरोप लगाया कि ये परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी सत्ता में बने रहने के लिए चुनाव लड़ते रहे हैं, जनता के हित की बजाय अपने निजी लाभ को प्राथमिकता देते हैं। आगे केजरीवाल ने कहा कि यह केंद्रीकरण केवल सत्ता तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि भारी खनन व्यवसाय, बड़े ठेके और जमीनें भी इन परिवारों के हाथ में हैं। जनता को अपने संसाधनों पर कोई अधिकार नहीं है। यही वजह है कि गोवा की राजनीति केवल कुछ परिवारों के स्वार्थ के लिए चल रही है। उन्होंने कहा कि यह समस्या सिर्फ बीजेपी में नहीं, बल्कि कांग्रेस में भी है। दोनों पार्टियां परिवारवाद के घेरे में हैं और बड़ी नीतिगत फैसलों में जनता की हिस्सेदारी नहीं है।
इस दौरान केजरीवाल ने गोवा में आप की सरकार बनाने का भी दावा दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों से विश्वास खो दिया है, और 2027 में आपअकेले सत्ता में आएगी।
