गरीब बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रही सरकार', भाजपा के विकास मॉडल पर राहुल गांधी का हमला

गरीब बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रही सरकार, भाजपा के विकास मॉडल पर राहुल गांधी का हमला
X

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विकास मॉडल पर जोरदार हमाल किया। उन्होंने कहा कि यह मॉडल गरीबों, विशेषकर एससी, एसटी और ओबीसी बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीनने वाला है। राहुल गांधी ने सोशल मीजिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और एक्स पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए दावा किया कि साल 2014-15 से 2023-24 के बीच देशभर में सरकारी स्कूलों की संख्या 8% घटी है, जबकि प्राइवेट स्कूलों में 14.9% की बढ़ोतरी हुई है।

सरकारी स्कूल बंद किए जाने का दावा

राहुल गांधी ने कहा कि केवल उत्तर प्रदेश में 5,000 से अधिक सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक देशभर में 84,441 सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं, जिनमें से अधिकतर भाजपा शासित राज्यों - उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और असम में हैं।

साथ ही कांग्रेस नेता ने एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि 2023-24 में एससी छात्रों का नामांकन पिछले वर्ष के मुकाबले 16.2 लाख कम हुआ है, वहीं एसटी छात्रों का नामांकन 5.1 लाख और ओबीसी छात्रों का नामांकन 38.5 लाख कम हुआ है।


शिक्षा के अधिकार पर बताया सीधा हमला

आगे राहुल गांधी ने इसे इसे सिर्फ स्कूलों को बंद करने की कार्रवाई नहीं, बल्कि संविधान में दिए गए शिक्षा के अधिकार और यूपीए सरकार द्वारा लाए गए ऐतिहासिक कानून पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वो दहाड़ेगा। लेकिन आज उसी शिक्षा को छीना जा रहा है।

उन्होंने कहा कि छात्र और शिक्षक सड़कों पर विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने की बजाय उन्हें परेशान कर रही है और शिक्षा व्यवस्था को और कमजोर कर रही है। जबकि जरूरत है कि हर बच्चे को समान, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए।

Tags

Next Story