महागठबंधन सीटों का ऐलान आज? तेजस्वी और कांग्रेस की अहम बैठक शुरू

महागठबंधन सीटों का ऐलान आज? तेजस्वी और कांग्रेस की अहम बैठक शुरू
X

पटना बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है। यह स्थिति लगभग दोनों पार्टियों एनडीए और महागठबंधन में बराबर-बराबर बनी हुई है। यही वजह है कि सीट और उम्मीदवार की घोषणा किये बगैर पार्टियाँ उम्मीदवारों को सिंबल बांट रही है। फिलहाल बात महागठबंधन की है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक एक मत नहीं बनी है। इसलिए अब कुछ देर में तेजस्वी यादव और कांग्रेस की बैठक होने की चर्चा हो रही है।

महागठबंधन में पिछले कई दिनों से सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है, खासकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल कुछ मजबूत सीटों पर अपना दावा नहीं छोड़ रहे हैं। कांग्रेस 60 से अधिक सीटों पर अड़ी है, जबकि आरजेडी 55-58 के बीच सीटें देने को तैयार है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बेगूसराय के बाहुबली नेता नरेन्द्र सिंह उर्फ़ बोगो सिंह, भाई वीरेन्द्र, भोजपुर के अरुण यादव के पुत्र सहित कई लोगों के बीच बिना सीट शेयरिंग किए हुए सिंबल बांट दिए। जानकारों का कहना है कि इस मामले पर कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की थी। फिलहाल अब सबकी नजर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बीच होने वाले बैठक पर है, जिसमें सीटों के बंटवारे पर बातचीत होगी, जिसके बाद सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर अंतिम मुहर लग सकती है।

Tags

Next Story