वित्त मंत्री की अध्यक्षता में अगले महीने होगी जीएसटी परिषद की बैठक, दो स्लैब कर संरचना पर करेंगे चर्चा

नई दिल्ली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली उच्च-स्तरीय जीएसटी परिषद 3-4 सितंबर को बैठक करेगी। इस बैठक में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को दो स्लैब कर संरचना में बदलने पर विचार होगा। जीएसटी परिषद सचिवालय द्वारा जारी एक कार्यालय ज्ञापन में बताया गया कि यह दो दिवसीय बैठक नई दिल्ली में होगी।
इस बैठक में केंद्र के साथ-साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री शामिल होंगे। परिषद तीन मंत्रियों के समूह की सिफारिशों पर चर्चा करेगी। जिनमें रेट युक्तिकरण, मुआवजा उपकर और स्वास्थ्य व जीवन बीमा से जुड़ी रिपोर्ट शामिल हैं। मंत्रियों का समूह इस सप्ताह की शुरुआत में मिला था और उसने सिद्धांत रूप में केंद्र के दो-दर जीएसटी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
केंद्र द्वारा सुझाए गए सुधार के अनुसार, जीएसटी को 5 फीसदी और 18 फीसदी की दो-दर संरचना में बदला जाएगा। इसमें वस्तुओं और सेवाओं को "मेरिट" और "स्टैंडर्ड" श्रेणियों में रखा जाएगा। वहीं कुछ चुनिंदा वस्तुओं जैसे अत्यधिक लग्जरी वस्तुओं पर विशेष 40फीसदी दर लागू होगी। वर्तमान में जीएसटी चार-दर संरचना (5फीसदी, 12, 18 और 28 फीसदी) में लागू है।
