गुजरात में दो अलग-अलग सड़क हादसों में बच्चों सहित आठ की मौत

गुजरात में दो अलग-अलग सड़क हादसों में बच्चों सहित आठ की मौत
X

गुजरात के भरूच और अरावली जिलों में शुक्रवार को अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सड़क किनारे पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार

हंसोत थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पहला हादसा भरूच जिले के हंसोत तालुका के शेरा गांव के पास एक राजमार्ग पर हुआ। एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान महावीर अग्रवाल (20 वर्षीय), मितेश चौधरी (20 वर्षीय) और चेतन भट्ट (26 वर्षीय) के रूप में हुई है। सभी मृतक भावनगर के निवासी थे और वे भरूच के रास्ते सूरत जा रहे थे।

शामलाजी मंदिर में पूजा के बाद गांव लौट रहे थे लोग

जबकि, दूसरा हादसा अरावली जिले के मोदासा तालुका में हिम्मतनगर-शामलाजी राजमार्ग पर हुआ। एक कार राजमार्ग पर निर्माणाधीन पुल के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई, इसमें में दो बच्चे शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, ये लोग शामलाजी मंदिर में पूजा करने के बाद अपने गांव केड़ा लौट रहे थे।


टायर फटने से कार चालक ने खोया नियंत्रण

सहायक पुलिस अधीक्षक संजय केशवाला ने कहा, प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार चालक का टायर फटने के कारण वाहन अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद कार निर्माणाधीन पुल के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। मृतकों की पहचान अतुल पटेल (45 वर्षीय), रीता गोस्वामी (35 वर्षीय), मीता गोस्वामी (15 वर्षीय), अक्षय गोस्वामी (12 वर्षीय) और रसिक परमार (32 वर्षीय) के रूप में हुई है। सभी कापड़वंज और नडियाड निवासी थे।

Next Story