पहला 3डी रॉकेट लॉन्च कर भारत ने रच दिया इतिहास

पहला 3डी रॉकेट लॉन्च कर भारत ने  रच दिया इतिहास
X

नई दिल्ली। भारत ने दुनिया को एक बार फिर अंतरिक्ष क्षेत्र में अपनी क्षमता और आत्मनिर्भरता की झलक दिखाई है। देश के अंतरिक्ष स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस (Agnikul Cosmos) ने जब गुरुवार को दुनिया का पहला 3डी रॉकेट लॉन्च कर कीर्तिमान रचा तो हर भारतीय का सीना चौड़ा हो गया। भारतीय प्राइवेट कंपनी ने सेमीक्रायोजेनिक इंजन से उड़ान भरने की क्षमता का भी पहली बार प्रदर्शन किया है।अग्निबाण भारत का पहला सेमी-क्रायोजेनिक इंजन है। यह क्षमता अभी तक इसरो ने भी हासिल नहीं की है। अग्निबाण यह पूरी तरह से स्वदेशी है। आईआईटी मद्रास से जुड़े अग्निकुल कॉसमॉस की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है। अग्निकुल कासमास ने श्रीहरिकोटा स्थित अपने परीक्षण केंद्र से स्वदेशी 3डी- प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक रॉकेट अग्निबाण को लॉन्च किया। अग्निबाण सेमी क्रायोजेनिक इंजन वाला भारत का पहला रॉकेट है।अग्निबाण की सफल उप-कक्षीय परीक्षण उड़ान के साथ अग्निकुल कॉसमॉस यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की दूसरी प्राइवेट कंपनी बन गई। हैदराबाद की स्काईरूट एयरोस्पेस उप-कक्षीय रॉकेट विक्रम-एस लॉन्च करने वाली भारत की पहली प्राइवेट कंपनी थी। स्काईरूट एयरोस्पेस ने नवंबर 2022 में यह उपलब्धि हासिल की थी। चेन्नई के अंतरिक्ष स्टार्ट-अप अग्निकुल ने गुरुवार सुबह 7.15 बजे अग्निबाण सब-ऑर्बिटल टेक्नोलाजी डेमोंस्ट्रेटर (एसओआरटीईडी) को अपने प्राइवेट परीक्षण स्थल 'धनुष' से प्रक्षेपित किया। परीक्षण का सीधा प्रसारण नहीं किया गया।

Tags

Next Story