कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी पर जताई चिंता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी पर जताई चिंता
X

कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी दर पर चिंता जताई. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इस मुद्दे को उजागर करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान, मैं हरियाणा के युवाओं से मिला, जो अपने परिवार और घर से दूर एक विदेशी देश में अपना समय बिता रहे हैं. जब में भारत लौटने पर उनके परिवार से मिला, तो उनकी आंखों में दर्द था.

युवाओं को सपने पूरे करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा

राहुल गांधी ने कहा कि अवसरों की कमी ने बच्चों को उनके परिवारों से और उनके बुढ़ापे के सहारे से दूर कर दिया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल में भाजपा ने हरियाणा समेत पूरे देश के युवाओं से रोजगार के अवसर छीनकर उनके साथ घोर अन्याय किया है. हमारा संकल्प है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही हम हरियाणा में ऐसा इकोसिस्टम बनाएंगे, जिसमें युवाओं को अपने सपने पूरे करने के लिए अपनों से दूर नहीं जाना पड़ेगा. इससे पहले 20 सितंबर को राहुल गांधी ने अमित सिंह के घर अचानक पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी.

अमित सिंह के परिवार से की थी राहुल ने मुलाकात

अमित सिंह से उनकी मुलाकात अमेरिका दौरे के दौरान हुई थी. राहुल गांधी ने अमित के पिता वीर सिंह से गोगरीपुर गांव में उनके घर पर मुलाकात की थी. अमित सिंह डेढ़ साल पहले अमेरिका गए थे, जहां उनका एक्सीडेंट हो गया था और वे घायल हो गए थे. उनके ठीक होने के दौरान ही राहुल गांधी उनसे मिलने अमेरिका गए थे. उस समय उन्होंने अमित से वादा किया था कि वे उनके माता-पिता से मिलेंगे और घर से ही उन्हें वीडियो कॉल करेंगे. राहुल गांधी ने अमित की मां बीरामती और पिता वीर सिंह से मुलाकात की और अमित को वीडियो कॉल करके घर से चले गए. अमित की मां बीरमती ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अमित से मुलाकात की और उनके घर आना एक आश्चर्यजनक मुलाकात थी.

Next Story