आंध्र, ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद... कब और कहां टकराएगा साइक्लोन ‘मोंथा’?

ई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में उठा साइक्लोन ‘मोंथा’ तेजी से तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच तट से टकराएगा।
🌧️ कब और कहां पहुंचेगा ‘मोंथा’?
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात फिलहाल ओडिशा के मलकानगिरी से करीब 200 किलोमीटर दूर और आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास पहुंचने की दिशा में बढ़ रहा है। इस दौरान हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
चक्रवात का असर 15 जिलों में देखने को मिलेगा, जिनमें से 8 जिलों में बहुत तेज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने कई तटीय इलाकों में स्कूलों को बंद करने और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
⚠️ कहां-कहां होगी भारी बारिश
रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल और माहे: 27–28 अक्टूबर
तटीय कर्नाटक: 26–28 अक्टूबर
तटीय आंध्र प्रदेश और यनम: 26–30 अक्टूबर
तेलंगाना और ओडिशा: 27–30 अक्टूबर
छत्तीसगढ़: 27–30 अक्टूबर
🌊 किन इलाकों पर सबसे ज्यादा असर
आंध्र प्रदेश: काकिनाडा, विशाखापट्टनम, मछलीपट्टनम
ओडिशा: गोपालपुर के आसपास
तमिलनाडु: चेन्नई से दूर, लेकिन सतर्क रहने की सलाह
🚨 IMD ने जारी की चेतावनी
आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव 26 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान में बदल चुका है और अब यह तेजी से ताकतवर हो रहा है। तटीय इलाकों में भारी बारिश, तेज हवाएं, समुद्र में ऊंची लहरें और बिजली गिरने की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं।
