सात जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी,मौसम विभाग का ताजा अपडेट

सात जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी,मौसम विभाग का ताजा अपडेट
X

पूर्वी राजस्थान में अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसके चलते जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

सीजन में अब तक प्रदेश में सामान्य से 135 प्रतिशत अधिक बरसात हो चुकी है। शनिवार को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को भी दौसा, जयपुर व सवाई माधोपुर में जोरदार बारिश हुई। सर्वाधिक वर्षा टोंक में 180 एमएम दर्ज की गई। टोंक में एक जून से 4 जुलाई तक कुल 806 एमएम बारिश हो चुकी है।

हालांकि पश्चिमी राजस्थान में बारिश कम होने की वजह से गर्मी का प्रभाव बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर के एरिया में दिन का तापमान 38 से 43 डिग्री के बीच दर्ज हुआ।

प्रदेश के बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 4 जुलाई को प्रदेश के बांधों में 192 एमक्यूएम पानी की आवक हुई। इनमें 4.25 मीटर क्षमता वाले व इससे बड़े आकार के 51 बांध पूरी तरह भर गए। वहीं 412 बांध आंक्षिक रूप से भरे हैं। जबकि 229 बांध अभी पूरी तरह खाली हैं। चंबल नदी खतरे के निशान से 3 मीटर नीचे बह रही है। वहीं बीसलपुर में भी पानी की आवक जारी है। कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है।

Next Story