हेलिकॉप्टर सेवा बंद, वैष्णो धाम में गिरी श्रद्धालुओं की संख्या; मौसम ने बढ़ाई मुसीबत

हेलिकॉप्टर सेवा बंद, वैष्णो धाम में गिरी श्रद्धालुओं की संख्या; मौसम ने बढ़ाई मुसीबत
X

कटड़ा वीरवार को मां वैष्णो देवी यात्रा पर हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट देखी गई। बुधवार को 20,998 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, जबकि वीरवार को शाम 5 बजे तक केवल 15,200 श्रद्धालुओं ने ही पंजीकरण कराया था।

मौसम में सुधार के बावजूद त्रिकुटा पर्वत पर बादल छाए रहने के कारण हेलिकॉप्टर सेवा संचालित नहीं हो सकी, जिससे कई श्रद्धालुओं को पैदल या घोड़ा, पिट्ठू व पालकी से यात्रा करनी पड़ी।

यात्रा मार्गों पर स्थिति सामान्य रही। बाण गंगा क्षेत्र में भूस्खलित क्षेत्र को श्राइन बोर्ड द्वारा खोल दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिली। बैटरी कार मार्ग पूरी तरह सुचारु रहा और रोपवे सेवा भी निर्बाध रूप से चलती रही। बाबा भैरवनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु रोपवे केवल कार सेवा का लाभ उठाते रहे।

आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग और सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान यात्रा मार्गों पर जगह-जगह तैनात हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बारिश के मौसम में सप्ताह के दिनों में औसतन 18,000 से 21,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि सप्ताहांत पर यह संख्या बढ़कर 23,000 से 25,000 तक पहुंच जाती है। फिलहाल सभी यात्रा मार्ग सुचारु हैं और श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ यात्रा जारी रखे हुए हैं।

Tags

Next Story