बाराबंकी में ट्रक और अर्टिगा की आमने-सामने टक्कर में छह लोगों की मौत

बाराबंकी में  ट्रक और अर्टिगा की आमने-सामने टक्कर में छह लोगों की मौत
X

बाराबंकी | देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर रात बिशुनपुर कस्बे के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को देवा सीएचसी में मृत घोषित कर दिया गया। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा के परखचे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय मौके पर रवाना हो गए। मौके पर पुलिस और राहत दल ने पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। ट्रक और अर्टिगा की भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कुछ घायलों की हालत नाजुक है, जिन्हें रेफर किया गया है। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलवाए हैं।

Tags

Next Story