कर्नाटक में सीएम और डिप्टी सीएम की तल्ख टिप्पणियों से कांग्रेस में बढ़ी खींचतान

कर्नाटक में सीएम और डिप्टी सीएम की तल्ख टिप्पणियों से कांग्रेस में बढ़ी खींचतान
X

नई दिल्ली

कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच चली राजनीतिक खींचतान अब साफ तौर पर सामने आ गई है। दोनों नेताओं की सोशल मीडिया पोस्ट ने यह संकेत दे दिया कि सत्ता और नेतृत्व को लेकर भीतर ही भीतर चल रहा मतभेद अब सतह पर उभरने लगा है।




मामला तब शुरू हुआ जब डीके शिवकुमार ने एक पोस्ट में लिखा कि शब्द की ताकत ही दुनिया की ताकत होती है। इस टिप्पणी को कर्नाटक की राजनीति में एक संदेश के रूप में देखा गया। इसके कुछ समय बाद मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने जवाब देते हुए लिखा कि कोई भी शब्द तब तक ताकत नहीं रखता, जब तक वह लोगों के जीवन को बेहतर न बनाए।

इसके बाद सिद्दरमैया ने माहौल को शांत करने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मतदाताओं ने जो जनादेश दिया है, वह किसी क्षणभर की बात नहीं, बल्कि पूरे पांच वर्षों की जिम्मेदारी है। उनका कहना था कि कांग्रेस सरकार जनता के लिए लगातार काम कर रही है और उनका वचन केवल कोई नारा नहीं, बल्कि उनके लिए एक संकल्प है।

इस पूरे घटनाक्रम ने कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति पर नई रोशनी डाल दी है, जहां सत्ता संतुलन को लेकर लंबे समय से चर्चा जारी है।

Next Story