नोएडा में बीच सड़क हुड़दंग, चलती कार की छत पर युवकों का डांस, 67 हजार का चालान

दिल्ली से सटे नोएडा में नए साल के जश्न के नाम पर कानून तोड़ने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ युवक बीच सड़क पर कार रोककर उसकी छत पर चढ़कर अशोभनीय तरीके से डांस करते नजर आ रहे हैं। इस हरकत से सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ।
यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 38ए स्थित गैलेरिया मॉल परिसर का बताया जा रहा है। करीब 56 सेकंड के इस वीडियो में तेज आवाज में गाना बजता दिखाई दे रहा है, जबकि कुछ युवक कार की छत पर खड़े होकर शर्ट उतारकर नाच रहे हैं। कार की छत पर उछल-कूद के कारण वाहन बुरी तरह हिलता नजर आता है, जिससे किसी भी बड़े हादसे की आशंका बन गई थी।
वीडियो के सामने आते ही ट्रैफिक पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। जांच के बाद संबंधित कार की पहचान कर ली गई और नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 67 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का व्यवहार न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जश्न मनाने के दौरान कानून और सामाजिक मर्यादाओं का पालन करें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना या अव्यवस्था से बचा जा सके।
