16 फरवरी से होगी भारत-बांग्लादेश वार्ता, सीमा पर बाड़ लगाने और घुसपैठ का उठेगा मुद्दा

16 फरवरी से होगी भारत-बांग्लादेश वार्ता, सीमा पर बाड़ लगाने और घुसपैठ का उठेगा मुद्दा
X

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर दोनों देशों के तल्ख होते रिश्तों के बीच महानिदेशक स्तर की वार्ता होने की उम्मीद जगी है। बताया जा रहा है कि दो बार स्थगित हो चुकी यह वार्ता 16 फरवरी से नई दिल्ली में होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि वार्ता के दौरान बाड़ लगाने और बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बड़ी घुसपैठ पर चर्चा हो सकती है।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने पर 'गहरी चिंता' जताई थी और अपनी आपत्तियां व्यक्त करने के लिए भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया था। बांग्लादेश ने आरोप लगाया था कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए बांग्लादेश से लगी सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बांग्लादेश के राजदूत को तलब किया था। भारत ने कहा था कि बाड़ लगाने के दौरान सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

अब बताया जा रहा है कि बीजीबी-बीएसएफ महानिदेशक स्तर की वार्ता जल्द होने की उम्मीद है। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) का एक प्रतिनिधिमंडल इन द्विवार्षिक वार्ता के 55वें संस्करण में 16 से 19 फरवरी के बीच अपने समकक्ष सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ चर्चा करेगा। बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद महानिदेशक स्तर की यह पहली वार्ता होगी। इससे पहले दो बार वार्ता स्थगित हो चुकी है।

सीमा पर बाड़ लगाने का मुद्दा उठेगा

सूत्रों की मानें तो भारत-बांग्लादेश के बीच कुल 4,096 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा के लगभग 95.8 किलोमीटर क्षेत्र को कवर करने वाले लगभग 92 क्षेत्रों पर एकल पंक्ति बाड़ के निर्माण पर बांग्लादेश द्वारा उठाई गई आपत्तियों के मुद्दे पर चर्चा होगी। इन वार्ताओं का एक संयुक्त रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इस पर बीएसएफ और बीजीबी के प्रमुख हस्ताक्षर करेंगे। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा पर बाड़ का निर्माण कार्य जारी है। बांग्लादेशी अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल क्षेत्र में, असम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों को लेकर मुद्दा उठाया था, लेकिन अन्य जगह काम जारी है।

घुसपैठ के मामलों में हुआ है इजाफा

यह भी बताया जा रहा है कि महानिदेशक स्तर की वार्ता में भारत की ओर से सीमा पर घुसपैठ के प्रयासों का मुद्दा उठाया जाएगा। पिछले साल अगस्त के बाद बांग्लादेश की ओर से घुसपैठ के मामले बढ़ गए हैं। ये मामले मानव तस्करी और सीमा पार तस्करी से जुड़े हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल अगस्त से दिसंबर के बीच बीएसएफ के जवानों ने 1,956 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था। जबकि पूरे साल में 3474 बांग्लादेशी पकड़े गए। वहीं साल 2023 में बीएसएफ ने 4342 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा।

हर साल होती थी वार्ता

भारत-बांग्लादेश के बीच महानिदेशक स्तर की सीमा वार्ता 1975 से 1992 के बीच प्रतिवर्ष होती थी, लेकिन 1993 में इसे द्विवार्षिक कर दिया गया, जिसमें दोनों पक्ष बारी-बारी से राष्ट्रीय राजधानियों नई दिल्ली और ढाका का दौरा करते थे। वार्ता का पिछला आयोजन मार्च में ढाका में हुआ था, जब भारतीय प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश गया था।

Next Story