भारत-पाक मैच बना सियासी मुद्दा, केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

भारत-पाक मैच बना सियासी मुद्दा, केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
X

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बावजूद क्रिकेट मैच की अनुमति देने के लिए केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा किया है। शनिवार को राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है। सारा देश कह रहा है कि यह मैच नहीं होना चाहिए। क्या यह भी ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है। आखिर प्रधानमंत्री ट्रंप के आगे कितना झुकेंगे।

'लहू से बड़ा क्रिकेट का जुनून कब से'

वहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा कि शहीदों के लहू से बड़ा क्रिकेट का जुनून कब से हो गया। जब हमारी बहनों की मांग का सिंदूर मिटा है तो पाकिस्तान से मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है। बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने कहा कि आप मैच का पुरजोर विरोध करती है। पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर घिनौनी तस्वीरें डालते थे। हमारी बहनों की मांग उजड़ गई और उनका मजाक उड़ाया गया। तस्वीरों में पाकिस्तान का आर्मी चीफ सिंदूर भर रहा है। क्या हमें ऐसे लोगों के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए।

पंजाब सीएम ने पहलगाम हमले की दिलाई याद

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हर बार जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, तब पहलगाम और पुलवामा की घटनाओं को भूल जाते हैं।

मान का कहना है कि इन संवेदनशील मुद्दों पर समय-समय पर सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन खेल के समय सब चुप्पी साध लेते हैं। उन्होंने इससे पहले गायक और अभिनेता दलजीत दोसांझ की फिल्म पर रोक लगाने की कोशिशों का जिक्र करते हुए कहा कि कला और कलाकारों को राजनीति से जोड़कर देखना गलत है।

उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर फिल्मों पर रोक लगाने की बात की जाती है, तो दूसरी ओर क्रिकेट मैच में बड़े नेताओं के परिवार के लोग अहम पदों पर बैठे हैं। मान ने खासतौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह की तरफ इशारा किया, जो आईसीसी के चेयरमैन हैं।

Tags

Next Story