मेघालय में भारत-थाईलैंड का संयुक्त सैन्य अभ्यास सम्पन्न

गुवाहाटी भारतीय सेना और रॉयल थाई आर्मी ने दो सप्ताह तक चले संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मैत्री–14’ का समापन रविवार को मेघालय के उमरोई कैंट स्थित फॉरेन ट्रेनिंग नोड में किया। संयुक्त राष्ट्र के अधीन आयोजित इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाना और एक-दूसरे की परिचालन प्रक्रियाओं व युद्धक कौशल से परिचित कराना था।
गुवाहाटी में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि अभ्यास के अंतिम चरण में 48 घंटे का वैलिडेशन एक्सरसाइज शामिल रहा, जिसमें अस्थायी ऑपरेटिंग बेस की स्थापना, खुफिया एवं निगरानी कार्य, गांव को अलग-थलग करने की रणनीति, हेलीबोर्न मिशन, छापेमारी और बंधक मुक्ति जैसे जटिल ऑपरेशन किए गए। दोनों सेनाओं ने आधुनिक सैन्य उपकरणों का भी प्रदर्शन किया।
इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच पारस्परिक सामंजस्य स्थापित करना और एक-दूसरे की युद्धक प्रक्रियाओं एवं लड़ाकू अभ्यासों से परिचित होना था। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के अधीन संचालित इस अभ्यास के दौरान दोनों सेनाओं ने सामरिक अभ्यासों और परिचालन चर्चाओं में संयुक्त रूप से भाग लिया। समापन समारोह में उत्कृष्ट सैनिकों को सम्मानित किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दोनों देशों की विरासत को प्रस्तुत किया गया। साथ ही वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और रस्साकशी जैसे मैत्रीपूर्ण खेल मुकाबलों ने सैनिकों के बीच आपसी सौहार्द को और मजबूत किया।
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास न केवल परिचालन सहयोग को सुदृढ़ करता है बल्कि भारत और थाईलैंड के रक्षा संबंधों को भी और गहरा बनाता है।
