पाकिस्तानी विमानों के लिए भारत अभी नहीं खोलेगा एयर स्पेस, 23 जून तक जारी रहेगी पाबंदी

X
By - भारत हलचल |23 May 2025 8:26 PM IST
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया है. भारत ने पाकिस्तान की उड़ानों के लिए NOTAM को एक महीने के लिए बढ़ाया. शुक्रवार को यह फैसला नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के निर्देश पर लिया गया है. इस फैसले के बाद अब कोई भी पाकिस्तानी विमान, नागरिक या सैन्य, अगले एक महीने के लिए भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश नहीं कर सकता है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर यह बैन 23 मई तक लगाया था. अब इसे बढ़ा कर 23 जून तक कर दिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत ACFTs और पाकिस्तानी एयरलाइनों या ऑपरेटरों की ओर से संचालित या स्वामित्व वाली या पट्टे पर ली गई ACFTs के लिए प्रतिबंधित है. इसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं.
Next Story
