Google: iPhone यूजर्स तुरंत फोन से Uninstall करें YouTube

iPhone यूजर्स तुरंत फोन से Uninstall करें YouTube
X

अपने iPhone पर YouTube ऐप का इस्तेमाल करने में दिक्क्त हो रही है? अगर हां, तो फिर चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि, इस दिक्क्त से सभी iPhone यूजर्स जूझ रहे हैं. वहीं, Google ने इस समस्या को झेल रहे सभी iPhone यूजर्स को अपने फोन से यूट्यूब ऐप हटाने की सलाह दी है. दरअसल, Google ने आपके इस समस्या का समाधान निकाल दिया है. साथ ही आपके इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए अपडेट भी जारी कर दिया है. यही वजह है कि Google ने सभी iPhone यूजर्स को फोन से पुराने YouTube ऐप को डिलीट करने और फिर से ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी है.एक रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ iPhone यूजर्स ही नहीं बल्कि Android यूजर्स को भी YouTube के क्रैश होने की दिक्क्त आ रही थी. यूट्यूब खोलते ही यूजर्स ऐप के क्रैश होने होने और फ्रिज होने जैसी समस्या झेल रहे थे. ऐसे में YouTube की टीम ने अपने यूजर्स को फोन से YouTube ऐप पहले डिलीट करने और फिर ऐप इंस्टॉल करने का सुझाव दिया था.

Next Story