IPS पूरन सुसाइड केस में 'महा-ट्विस्ट': जाँच अधिकारी संदीप कुमार ने भी की खुदकुशी, सुसाइड नोट में IPS पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप


रोहतक/चंडीगढ़। हरियाणा के चर्चित IPS वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में मंगलवार को एक बहुत बड़ा और सनसनीखेज मोड़ आ गया। इसी केस से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने भी आत्महत्या कर ली है, जिसने मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

जाँच अधिकारी ने ही कर ली खुदकुशी

जानकारी के अनुसार, रोहतक साइबर सेल में तैनात एएसआई (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) संदीप कुमार ने अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एएसआई संदीप कुमार कथित तौर पर उस भ्रष्टाचार के मामले की जाँच से जुड़े थे, जिसमें दिवंगत IPS पूरन कुमार का नाम सामने आया था।

सुसाइड नोट में भ्रष्टाचार का खुलासा

पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज भी बरामद हुआ है, जिसने पूरे मामले को एक नया आयाम दे दिया है। एएसआई संदीप कुमार ने अपने सुसाइड नोट में दावा किया है कि IPS पूरन कुमार "भ्रष्ट पुलिसकर्मी थे" और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होने के डर से ही उन्होंने आत्महत्या की थी।

नोट में संदीप कुमार ने लिखा, "मैं अपनी शहादत देकर भ्रष्टाचार और जातिवाद की जांच की मांग कर रहा हूं। इस भ्रष्टाचारी परिवार को छोड़ा न जाए।" उन्होंने आगे कहा कि पूरन कुमार अपनी आईएएस पत्नी और अन्य राजनीतिक संपर्कों के दम पर भ्रष्टाचार करते थे और ईमानदार अफसरों को परेशान करते थे।

मामले ने पकड़ा नया और गंभीर मोड़

गौरतलब है कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में वरिष्ठ अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

अब आईपीएस की आत्महत्या के बाद जाँच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार की आत्महत्या और उनके द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों ने पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है। दोनों अधिकारियों की मौत के कारणों और उनके द्वारा लगाए गए परस्पर विरोधी आरोपों की अब गहन जांच की मांग उठ रही है। पुलिस ने फिलहाल एएसआई संदीप कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Next Story