इसरो नए साल के पहले मिशन के लिए तैयार, 12 जनवरी को पीएसएलवी सी62 का प्रक्षेपण

नई दिल्ली |भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो नए साल के अपने पहले अंतरिक्ष मिशन की तैयारियों में जुट गया है। इस क्रम में पीएसएलवी सी62 मिशन का प्रक्षेपण 12 जनवरी को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया जाएगा। यह मिशन देश की निगरानी और सुरक्षा क्षमताओं को और मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस मिशन का मुख्य पेलोड ईओएस एन1 है। यह एक उन्नत इमेजिंग सैटेलाइट है, जिसे अनुसंधान और विकास संगठन ने रणनीतिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया है। इस उपग्रह से सीमा निगरानी, सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भारत की क्षमताओं को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।
इस मिशन में पीएसएलवी रॉकेट के साथ एक छोटा प्रोब डिवाइस केस्ट्रेल इनिशियल डेमोंस्ट्रेटर भी भेजा जाएगा। इसे स्पेन के एक स्टार्टअप ने विकसित किया है और यह रॉकेट के पीएस 4 स्टेज से जुड़ा रहेगा। इसके अलावा इस उड़ान में भारत, मॉरीशस, लक्जमबर्ग, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, यूरोप और अमेरिका के स्टार्टअप्स और शोध संस्थानों के कुल 17 अन्य वाणिज्यिक पेलोड भी शामिल किए गए हैं।
इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि आम लोग इस प्रक्षेपण को श्रीहरिकोटा स्थित लॉन्च व्यू गैलरी से प्रत्यक्ष देख सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा। इसरो ने दर्शकों से अपील की है कि वे पंजीकरण के दौरान आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या किसी अन्य सरकारी पहचान पत्र के साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी तैयार रखें, ताकि प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सके।
